21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल व कबड्डी में शिक्षा स्कूल की टीमें विजयी

सीयूएसबी में इंटर स्कूल वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले संपन्न

सीयूएसबी में इंटर स्कूल वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले संपन्न

फोटो- गया बोधगया- 214- विजयी टीम के साथ सीयूएसबी के अधिकारी.वरीय संवाददाता, गया जी. सीयूएसबी के गेम्स एंड स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से आयोजित इंटर-स्कूल वॉलीबॉल व कबड्डी (पुरुष एवं महिला वर्ग) का भव्य फाइनल मुकाबला विश्वविद्यालय के मिल्खा सिंह खेल परिसर में संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो नरेंद्र कुमार राणा थे. उनके साथ डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, शिक्षा संकाय के डीन प्रो रविकांत तथा उपकुलसचिव प्रतीश कुमार दास मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ गेम्स एंड स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार ने किया. उन्होंने खेलों के महत्व, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करते हैं.

रजिस्ट्रार प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति के सतत विकास की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया. वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार सिंह व कबड्डी क्लब की अध्यक्ष रेनू के मार्गदर्शन में आयोजन अत्यंत सफल रहा. गेम्स एंड स्पोर्ट्स कमेटी के सचिव डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे आयोजन के दौरान समन्वय, प्रेरणा एवं आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस आयोजन में डॉ गौरव सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल, डॉ राहुल सिंह, डॉ विवेक कुमार जैन, डॉ राजेश प्रताप सिंह, डॉ गौतम कुमार, डॉ विकल कुमार सिंह, डॉ आतिश कुमार दाश, डॉ रिकिल चिर्मांग, डॉ रामचंद्र रजक, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ कुमारी नीतू, प्रो विवेक दवे तथा आरएल उद्रिश्ना मौजूद रहे.

खेलकूद में शिक्षा स्कूल का रहा दबदबा

फाइनल मुकाबले में वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में शिक्षा स्कूल ने 3–0 सेट से जीत दर्ज की, जबकि कबड्डी (महिला वर्ग) में शिक्षा स्कूल की टीम विजेता रही. कबड्डी (पुरुष वर्ग) में भी शिक्षा स्कूल ने जीत हासिल की. वॉलीबॉल (महिला वर्ग) में भी शिक्षा स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा. इनमें सोनू कुमार, अभिनव सिंह, निलेश कुमार, ममता कुमारी, बलभीम, चंदन कुमार, शबाना और अभिषेक मिश्रा ने सक्रिय भूमिका निभायी और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel