गया जी. मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात लूट व चोरी की योजना बनाते बोधगया रिवर साइड रोड स्थित खिरियावां गांव और विनोबानगर गांव में छापेमारी कर सात युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन युवकों के पास से एक बंदूक, तीन देसी कट्टा व एक खोखा जब्त किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान बोधगया थाने के सूर्यपुरा गांव के रहनेवाले गौरव कुमार, अर्जुन कुमार, नीतीश कुमार व सूरज कुमार और विनोबानगर मुहल्ले के रहनेवाले पवन कुमार, मनीष कुमार व गोलू कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि खिरियावां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार युवकों के पास से दो कट्टा व एक बंदूक जब्त किया गया. वहीं, विनोबानगर मुहल्ले से एक कट्टा जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके गिरोह का खुलासा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

