फोटो- गया बोधगया 225- महाबोधि मंदिर क्षेत्र
मंदिर में प्रवेश करने से पहले लगेज स्कैनर पर बढ़ायी गयी चौकसीमंदिर क्षेत्र में अनाधिकृत गाड़ियों की पार्किंग पर लगी रोकवरीय संवाददाता, बोधगया
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम को एक कार में हुए धमाके के बाद महाबोधि मंदिर क्षेत्र के साथ ही बोधगया की सुरक्षा को सख्त कर दी गयी है. महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले चेकिंग प्वाइंट पर लगेज स्कैनर में किसी भी सामग्री की मुकम्मल जांच करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया कि चेकिंग प्वाइंट पर सख्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षाकर्मी को भी चौकन्ना कर दिया गया है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर त्वरित रूप से कम्यूनिकेट किया जाय. मंदिर की सुरक्षा के लिए यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी सतर्कता बरतने को लेकर मंदिर सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सभी को अलर्ट कर दिया गया है व क्यूआरटी को भी हर वक्त सतर्क रहने को कहा गया है. बोधगया की सुरक्षा के संदर्भ में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ अब महाबोधि मंदिर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए मंगलवार की सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

