गया. सेंट्रल बिहार चैंबर कॉमर्स की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक चैंबर कार्यालय पुरानी गोदाम गया में आयोजित की गयी, जिसमें 24 सदस्य शामिल हुए. सत्र 2025-26 के लिए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के विभिन्न पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की. चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 36 नामांकन प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद के लिए विपेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम प्रेम नारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष द्वितीय प्रमोद कुमार भदानी, विनोद मित्तल, महासचिव पद के लिए सुनील कुमार, संयुक्त सचिव प्रथम जय कुमार, संयुक्त सचिव द्वितीय कृष्ण मोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक चड्ढा, अंकेक्षक गौतम कुमार, विजय कुमार भदानी ने नामांकन किया. कार्यकारिणी समिति सदस्य के 18 पदों के लिए 26 लोगों ने नामांकन किया. अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 26 मार्च की शाम चार बजे तक निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है