पितृपक्ष मेले में रहा सराहनीय योगदान संवाददाता, गया जी. डीडीयू मंडल के गया जंक्शन पर आरपीएफ की ओर से सोमवार को पितृपक्ष मेले में सराहनीय योगदान देने वाले आरपीएफ के अधिकारी और जवानों को डीडीयू मंडल के आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी राज के निर्देशन में सम्मानित किया गया. मेला अवधि में बाहर से आये रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अधिकारी व जवानों के साथ-साथ गया पोस्ट पर तैनात बल सदस्यों ने कठिन परिस्थितियों में भी अनुशासन, निष्ठा और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं दीं. उनके इस योगदान से पितृपक्ष मेला सकुशल संपन्न हुआ. गया के आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने संयुक्त रूप से समारोह में अधिकारियों और जवानों को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

