नारनौलिय अग्रवाल भवन में मनायी गयी मगध सम्राट जरासंध की जयंती प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी के गोला बाजार रोड स्थित नारनौलिय अग्रवाल भवन में मंगलवार को चंद्रवंशी महासभा के बैनर तले मगध सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे. उनका भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया. महिला और पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन किया. समारोह में डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है. राजगीर में साढ़े 16 करोड़ की लागत से सम्राट जरासंध की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है, जिसे हर व्यक्ति को एक बार अवश्य देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा हथियार है, जिसके बल पर जीवन की दिशा और किस्मत दोनों बदली जा सकती है. दुनिया तेजी से बदल रही है और ज्ञान ही विकास का आधार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत जापान को भी पीछे छोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बिहार सरकार महिलाओं को आरक्षण देकर समाज को मजबूत बना रही है. उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है और जल्द ही एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. डोभी में कॉरिडोर हो रहा विकसित डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया जी जिला सनातन धर्म की धरती है. डोभी के पास 1700 एकड़ में कॉरिडोर क्षेत्र जल्द ही दिल्ली-एनसीआर की तरह विकसित होगा, जिससे एक लाख 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस कार्यक्रम में नोखा विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी, आमोद चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी, अजीत सिंह, पिंटू चंद्रवंशी, प्रदीप भारद्वाज, जितेंद्र उर्फ भोला समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

