26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : शहरी आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में पार्षद के विरुद्ध प्रदर्शन

Gaya News : नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 गोपालपुर के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद और उनके सहयोगी द्वारा आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

शेरघाटी. नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 गोपालपुर के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद और उनके सहयोगी द्वारा आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मुहल्ला वासियों ने मामले को लेकर नगर पर्षद के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि आवास योजना में भ्रष्टाचार, मनमानी और पारदर्शिता की कमी के कारण गरीब लोग इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. लोगों ने कहा है कि वार्ड पार्षद परमानंद मणि द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से करीब दो महीना पहले तमाम गरीब लोगों से फाॅर्म ऑनलाइन करने के नाम पर एक-एक हजार रुपये लिये गये. वार्ड की क्रांति देवी, रीता देवी, सुनैना देवी, सुनीता देवी, रूबी देवी, मैत्री देवी, संजू देवी आदि ने पैसा दिया था. कॉलोनी देने के नाम पर दो हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक 30 महिलाओं से पैसों की वसूली की गयी है. पैसा देने वाली महिलाओं का नाम भी सामने आया है. इसमें उर्मिला देवी, मीनता देवी, महालक्ष्मी देवी, रूबी देवी, संजू देवी, रिंकु देवी आदि हैं. इनका आरोप है कि जिस परिवार को घर की ज्यादा आवश्यकता है, उसे न देकर ऐसे लोगों को चुना जा रहा है जो पहले से पक्के मकान में रह रहे हैं और संपन्न हैं. आरोप है कि एक ही परिवार में दो लोगों को इसका लाभ दिया गया है, जबकि गरीब परिवार वंचित हैं. इधर संबंधित वार्ड पार्षद परमानंद मणि ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि अगर पैसा लेने का कोई प्रमाण है तो आरोप लगाने वाले लोग प्रस्तुत करें. केवल राजनीतिक छवि खराब करने के लिए सुनियोजित तरीके से आरोप लगाया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें