फोटो- गया बोधगया 213- प्रो निभा सिंह को अधिसूचना पत्र सौंपते कुलपति व अन्य
कुलपति ने कार्यालय में सौंपा अधिसूचना
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी शाही द्वारा प्रो निभा सिंह को मानविकी संकाय की संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो रहमत जहां 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गयीं थीं, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. शनिवार को कुलसचिव प्रो वीके मंगलम द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने प्रो निभा सिंह को उनकी नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. प्रो निभा सिंह अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष रहीं हैं व वर्तमान में मानविकी संकाय के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग में आचार्य के पद पर कार्यरत हैं. कुलपति प्रो एसपी शाही ने कुलसचिव व कुलानुशासक की मौजूदगी में प्रो निभा सिंह को संकायाध्यक्ष नियुक्त होने की अधिसूचना पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

