बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित जंतु विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रस्तुति सत्र का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रस्तुति का विषय क्लाइमेट चेंज फैक्ट्स एंड इंपैक्ट्स और इनडेंजर्ड स्पेसीज अवेयरनेस था. पोस्टर प्रस्तुति का उद्देश्य विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन की सच्चाई और उसके प्रभाव तथा विलुप्त होते प्राणियों के बारे में जागरूक करना था. प्रतियोगिता में दोनों विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पोस्टर प्रस्तुति में 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर बनाये. पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन एवं विलुप्त होते प्राणियों की समस्याओं के हल करने में मदद करने के लिए अच्छे शोध करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा. जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष सह बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार केसरी के मार्गदर्शन में छात्रों ने पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस आयोजन में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएनपी यादव दीन, बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक डॉ एलके तरुण, डॉ कुमारी अदिति, डॉ सरफराज अली, पूनम सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार मौजूद थे. पोस्टर प्रतियोगिता के जज के रूप में भौतिकी विभाग से प्रोफेसर विजय कुमार वर्मा, वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ रवि कुमार एवं रसायन शास्त्र विभाग से डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों का चयन किया. सभी प्राध्यापकों ने पहली बार आत्मविश्वास के साथ पोस्टर प्रस्तुत कर रहे छात्रों की काफी सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है