30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News: गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को क्यों कहा थैंक यू ?

Political News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया में बड़ा बयान दिया. भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही सीएम नीतीश को धन्यवाद भी कहा.

Political News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे में सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष लगातार बयानबाजी का दौर देखा जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया में बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया. दरअसल, नीतीश सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लेते हुए गया का नाम बदलकर गयाजी कर दिया गया, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया धन्यवाद

बता दें कि, एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जीतन राम मांझी शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कहा कि, गया का नाम गया जी ही है. गया जी को व्यापक बनाने के लिए बिहार कैबिनेट की बैठक में गया का नाम गया जी अधिकृत किया गया है. इस खास फैसले के लिए जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि, गया का पुराना नाम और गौरव देने का कार्य किया है. गया जी कहने से गया कि संस्कृति, धर्म, भगवान विष्णु चरण, महाबोधी मंदिर सभी कुछ समाहित हो जाता है. इस तरह से खुशी हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने जाहिर की. 

आतंकवाद पर भी कही ये बात

इसके अलावा आतंकवाद पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पूरा संसार आतंकवाद से प्रभावित है. लेकिन, हर किसी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. यह हिम्मत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई. दिखला दिया कि अगर आप लोग नहीं लड़ेंगे तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे. आगे यह भी कहा कि, अगर पाकिस्तान पर कब्जा करने की बात होती तो, हमलोग काफी आगे बढ़ गए होते.आज पीओके का मामला हो या पाकिस्तान का लाहौर, रावलपिंडी आदि सभी पर हमारा अधिकार हो गया होता. लेकिन, पीएम मोदी की नीति विस्तारवादी नहीं. आतंकवाद के खिलाफ है. जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि, “हमारा जो ऑपरेशन सिंदूर है वह कुछ दिनों के लिए ठहरा है. हम में कितनी शक्ति है, यह दुनिया को दिखा दिया है. आज भारत ने दिखला दिया कि, चीन निर्मित, तर्की निर्मित हथियार को धूल की तरह उड़ा दिया. संसार को यह दिखा दिया कि, हम में शक्ति है.

Also Read: Bihar News: बिहार में इस जगह जाने के लिए मृत आत्माओं के नाम से होती है टिकट बुक, बेहद खास है ये कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel