गया. विष्णुपद थाना क्षेत्र के बोधगया रीवर साइड रोड में नौ मार्च को बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पंतनगर मुहल्ले के रहनेवाले राजेश उर्फ राकेश कुमार व हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले संदीप कुमार की मौत हो गयी थी. घटना के बाद राजेश उर्फ राकेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. लेकिन, संदीप के माता-पिता के नहीं आने के कारण हिमाचल प्रदेश के संदीप के शव को मगध मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित रखा गया था. सड़क हादसे के 72 घंटा बीत जाने के बाद भी संदीप के माता-पिता नहीं आये तो वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार विष्णुपद श्मशान घाट पर कर दिया. वहीं, संदीप की मंगेतर अनुराधा को अपने घर ले जाने के लिए गया आ रहे हैं. फिलहाल अनुराधा को दो महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रखा गया है. इधर, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि संदीप के पिता का ऑपरेशन होने के कारण वह अपने परिवार के साथ गया आने में असर्मथता जता रहे थे. नियम के अनुसार, संदीप के शव को 72 घंटे सुरक्षित रख कर बुधवार को अंतिम संस्कार कराया गया और उसी वीडियोग्राफी कर उनके परिजनों को भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है