13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी के सात छात्रों का 4.32 लाख के शुरुआती पैकेज पर प्लेसमेंट

सीयूएसबी के सात छात्रों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब ऑफर मिला है. पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एमए, एमएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का फाइनल राउंड (पर्सनल इंटरव्यू) आयोजित किया गया था.

गया. सीयूएसबी के सात छात्रों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब ऑफर मिला है. सीयूएसबी के पीआरओ सह प्लेसमेंट समन्वयक मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने बताया कि पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एमए, एमएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का फाइनल राउंड (पर्सनल इंटरव्यू) आयोजित किया गया था. अंतिम दौर के साक्षात्कार में 32 में से कुल 29 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से सात छात्र-छात्राएं अंतिम रूप से चयनित हुए. प्लेसमेंट ड्राइव में उत्कृष्ट इंटरव्यू के आधार पर बाजी मारने वाले छात्रों के नाम हैं, पल्लवी सरकार (एमए सोशियोलॉजी), रिशु राज (एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस), निशा कुमारी (एमए हिस्ट्री), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन से दिनेश मल्लाह व सत्य प्रकाश, एमएससी मैथमेटिक्स से कल्लूरी यासाश्री व सुनील प्रजापत. सफल छात्रों को चिकित्सा सहायता, स्थानांतरण व्यय, बीमा मुक्त ऋण, समूह अवधि जीवन बीमा जैसे अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ प्रति वर्ष 4.32 लाख रुपये के शुरुआती पैकेज पर कैंपस एसोसिएट के रूप में नौकरी की पेशकश की गयी है. पीआरओ ने कहा कि पिछले वर्षों में भी सीयूएसबी के कई छात्रों को फाउंडेशन में प्लेसमेंट मिला है और वे प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं. प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन एचआर टीम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पीपल फंक्शन मोहम्मद मुजफ्फर की देखरेख में उनके सहयोगियों येरम महेश, पारुल सिन्हा, कांडपाल कैलाश चंद्र और प्रियांक श्रीवास्तव द्वारा किया गया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल राजीव कुमार सिंह, प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो आतिश पराशर, प्लेसमेंट सेल के सदस्य व संबंधित विभागों के संकाय सदस्यों ने अंतिम रूप से चयनित छात्रों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें