Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष के दौरान हर साल दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों को तर्पण और पिंडदान करने गयाजी आते हैं. इस परंपरा और आस्था को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज तैयार किए हैं. इन पैकेजों के जरिए श्रद्धालु न केवल गयाजी पहुंचकर विधि-विधान से पिंडदान कर पाएंगे, बल्कि जो लोग उम्र, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से यात्रा नहीं कर सकते उनके लिए घर बैठे ऑनलाइन धार्मिक अनुष्ठान की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसमें पुजारी गयाजी में ही आपकी ओर से विधि पूरी करेंगे और उसका प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा.
23 हजार रुपये में करायें पिंडदान
इस सुविधा के तहत देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालु 23 हजार रुपये खर्च कर पिंडदान करा सकेंगे. इसके जरिए गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर विधि-विधान से अनुष्ठान कराया जाएगा. इसमें पुरोहित, पूजन सामग्री और दक्षिणा सब कुछ शामिल रहेगा. यानी पिंडदान के दौरान श्रद्धालुओं को अलग से पुरोहित को दक्षिणा देने की जरूरत नहीं होगी.
इस वेबसाइट से कराए ऑनलाइन बुकिंग
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए पांच तरह के टूर पैकेज जारी किए हैं. इन्हें श्रद्धालु निगम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. हर पैकेज का शुल्क अलग-अलग तय है. इसमें यात्रा, ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था शामिल रहती है.
ये है पूरा टूर पैकेज
गया में पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने कई टूर पैकेज जारी किए हैं. इन पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन की पूरी सुविधा दी गई है. श्रद्धालु अपनी सुविधा और बजट के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं. बुकिंग की सुविधा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
1. गया-पुनपुन-नालंदा-राजगीर पैकेज (1 रात, 2 दिन)
- पहली केटेगरी: 21,100-40,700 रुपये
- दूसरी केटेगरी: 19,950-38,500 रुपये
- तीसरी केटेगरी: 18,850-36,250 रुपये
2. गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा पैकेज (1 रात, 2 दिन)
- पहली केटेगरी: 18,750-33,850 रुपये
- दूसरी केटेगरी: 17,650-30,650 रुपये
- तीसरी केटेगरी: 16,550-28,450 रुपये
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
3. पटना-पुनपुन-गया-पटना पैकेज (1 दिन)
- पहली केटेगरी: 16,650-30,650 रुपये
- दूसरी केटेगरी: 15,550-28,450 रुपये
- तीसरी केटेगरी: 14,450-26,250 रुपये
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: अब नहीं कटेगी बिजली! बिहार के इस शहर में बनेंगे 23 नए पावर सब स्टेशन

