22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पितृपक्ष मेला में पिंडदानियों की समस्या सुनने को बना कंट्रोल रूम, असुविधा होने पर इस नंबर पर करें कॉल

Pitru Paksha 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में लाखों पिंडदानी आएंगे. उन्हें हर प्रकार की सुविधा व जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.

Pitru Paksha 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में लाखों पिंडदानी आएंगे. उन्हें हर प्रकार की सुविधा व जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर के पास संवास सदन कार्यालय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने फीता काट कर किया. साथ ही कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त नेहरू युवा केंद्र के वोलंटियर्स से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए.

डीएम ने नियंत्रण कक्ष में आए हुए सभी फोन कॉल का अच्छी तरह मॉनीटरिंग करवाने का निर्देश दिया. साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी कॉल का अनुपालन प्रतिवेदन तैयार करें, जिससे यह पता चल सके कि किस विषय पर ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं.

पिछले वर्ष भी बना था कंट्रोल रूम

डीएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर विभिन्न देशों एवं राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. पिछले वर्ष काफी उत्कृष्ट रूप से नियंत्रण कक्ष को संचालित किया गया गया.

Also Read: पितृपक्ष मेला में गयाजी आना हुआ आसान, तीर्थयात्रियों के लिए टूर पैकेज लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो इस नंबर पर करें कॉल

डीएम ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इ-समाधान व आइवीआरएस नंबर (Pitru Paksha Mela Control Room Number) जारी किया गया है, जो 9266628168 है. इस आइवीआरएस दूरभाष संख्या के माध्यम से तीर्थयात्री अपने आवश्यकतानुसार जानकारी तथा मदद ले सकते हैं. इस आइवीआरएस नंबर पर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या से लाइनअप रखा गया है, ताकि तीर्थयात्री को सीधे मदद पहुंचाया जा सके.

जिला नियंत्रण कक्ष भी रहेगा एक्टिव

इसके अलावा एक हंटिंग लाइन भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222500 है. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 – 2222253/59 है, इसे भी पितृपक्ष मेला के अवसर पर और भी एक्टिव मोड से कार्य कराया जा रहा है.

पहली बार भागलपुर जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ट्रायल रन सफल , देखिए वीडियो…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel