एनएच-2 पर चतरा मोड़ के पास भयंकर टक्कर दो ट्रक जब्त, चालक फरार प्रतिनिधि, डोभी. डोभी थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर चतरा मोड़ के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना हुई. इसमें झारखंड के इचाक से मुर्गियां लादकर शेरघाटी पहुंचाने के बाद खाली लौट रहे पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने धक्का मार दिया. इससे पिकअप आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से भी जा टकराया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक समेत वैन पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही 112 इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी भेज दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र से मुर्गियां लादकर शेरघाटी आया . वहां मुर्गियों को उतारने के बाद खाली वैन इचाक लौट रहा था. चतरा मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक कंटेनर ने अचानक जोरदार धक्का मार दिया. इससे चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया. इस हादसे के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग वाहनों को साइड करने में जुट गये. इस संबंध में डोभी थाना प्रभारी सुकरात कुमार ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप वैन के चालक झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक निवासी विकास तमोली तथा इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा निवासी संजीत कुमार और सचिन कुमार घायल हुए हैं. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में प्राथमिक उपचार दिया गया. क्षतिग्रस्त पिकअप वैन सहित दोनों कंटेनर को कस्टडी में ले लिया है. इस घटना के बाद दोनों ट्रक कंटेनर के चालक भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

