डुमरिया. नल जल योजना प्रखंड में कई स्थानों पर खराब स्थिति में है. आये दिन ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आ रहा है. ऐसी ही स्थिति सेवरा पंचायत के मैगरा गांव स्थित वार्ड नंबर 12 की है. यहां के लोगों को लगभग छह माह से अधिक समय से नल जल से पानी नहीं मिल रहा है. गांव में लगे एक-दो हैंडपंप लेयर नीचे चले जाने के कारण पानी देना बंद कर चुके हैं. स्थानीय ग्रामीणोंं ने कहा कि वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति की ओर से लगभग 14 लाख रुपये की लागत से गांव में नल जल योजना का स्ट्रक्चर बनाकर पानी आपूर्ति प्रारंभ की गयी. पानी की सप्लाइ भी सही तरीके से होती रही. लेकिन, इधर लगभग छह माह से पानी चलना बंद हो गया है. पता चला है कि मोटर खराब हो गया है. इस योजना से 60 घरों में पानी पहुंचता था. पिछले छह माह से पानी आपूर्ति बंद है. सतीश शर्मा, अजीत पाठक, ग्रामीणों ने कहा कि पानी आपूर्ति बंद होने से हम लोगों को भारी कठिनाई हो रही है. दूसरे के घर व दरवाजे पर लगे चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. इधर गर्मी ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. गर्मी के मौसम में और कठिनाई होती है. इस संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारियों को समस्या से अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. क्या कहते हैं विभाग के अभियंता पीएचइडी के अभियंता शुभम कुमार ने बताया कि सेवरा वार्ड नं 12 में नल जल योजना का बोरिंग खराब होने के कारण पानी की सप्लाइ बंद है. उक्त स्थान पर नया बोरिंग कराया जायेगा. इसके बाद सप्लाइ चालू की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में नया बोरिंग करने का कार्य पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है