गया. शहर के प्रधान डाकघर के परिसर में गुरुवार को ऑल इंडिया केंद्रीय व राज्य सरकार पेंशनर्स संयुक्त समिति जिला शाखा गया द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बताया जाता है कि आठवें वेतन आयोग में की गयी सिफारिश जिसमें पुराने पेंशनधारियों को अपग्रेडेशन की सुविधा से वंचित रखा गया है, इसके खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार के पुराने पेंशनधारियों में काफी रोष व्याप्त है. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रधान डाकघर कार्यालय के समक्ष पुराने पेंशनधारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. पुराने पेंशनधारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखा जाए और आठवें वेतन आयोग में की गयी सिफारिश जिसमें पुराने पेंशनधारियों को अपग्रेडेशन की सुविधा से वंचित रखने का प्रावधान किया गया है को समाप्त किया जाये और अपग्रेडेशन की सुविधा दी जाये. इस विरोध प्रदर्शन में महासंघ के नेता मोहम्मद शमीम अहमद, महासंघ के राज्य स्तरीय नेता कपिल देव प्रसाद, कोऑर्डिनेटर सह कार्यकारिणी सदस्य ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन मिथिलेश कुमार, अजय कुमार एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है