11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़

अस्पताल में बुधवार की रात में मरीज का किया गया था ऑपरेशन

अस्पताल में बुधवार की रात में मरीज का किया गया था ऑपरेशन

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

मार्च में होने वाली है बेटी की शादी,

डीएसपी के आश्वासन पर उठ सका शव

वरीय संवाददाता, गया जी. रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी मुहल्ले स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ भी की. मृतक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के कुसा बीजा गांव निवासी 45 वर्षीय देवकी यादव रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में स्पाइन की बीमारी को लेकर भर्ती कराया गया था. बुधवार की रात में ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन के बाद उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना गुरुवार की सुबह में परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजन व अन्य लोग उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के कर्मी व डॉक्टर सभी भाग निकले. कई घंटों तक परिजन अस्पताल में हंगामा करते रहे. अन्य कई भर्ती मरीज भी हंगामा देख खुद ही चले गये. परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. परिजनों का आरोप है कि अब तक इलाज के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा अस्पताल में खर्च करा दिये गये. इसके बाद भी उनका समुचित इलाज नहीं किया गया. मृत देवकी यादव की बेटी की शादी मार्च माह में तय थी, जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था. लेकिन, अचानक इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस घटना की सूचना के बाद टाउन-टू डीएसपी धर्मेंद्र भारती समेत रामपुर थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शव उठने दिया. इसके बाद रामपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भेज दिया. डॉक्टर का कहना है कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गयी है. कार्डियक आरेस्ट होने के चलते मरीज की मौत हुई है.

क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है कि डोभी थाना क्षेत्र में एक एक्सिडेंट में घायल हो गये थे. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा जायेगा. केस को डोभी थाना में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel