गया. होली को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए टीटीइ द्वारा यात्रियों की टिकट जांच तेज कर दी गयी है़ साथ ही प्लेटफॉर्म पर टिकट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, इस कारण यात्रियों को लाइन लगाने के झंझट से भी मुक्ति मिल रही है. बताया जाता है कि चलते-फिरते टिकट प्रणाली से रविवार को हजारों रुपये के टिकट काटे गये. स्टेशन पर फिलहाल एक टीटीइ को मशीन के साथ तैनात किया गया है. टिकटिंग व्यवस्था में विस्तार करते हुए गया जंक्शन पर नयी “मोबाइल यूटीएस” सुविधा की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से स्टेशन पर यात्री मोबाइल यूटीएस मशीन के साथ तैनात रेलकर्मी से चलते-फिरते आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशनों पर परंपरागत टिकट काउंटर, एटीवीएम के साथ-साथ यूटीएस मोबाइल एप से टिकट की सुविधा पहले से मौजूद है. गया जंक्शन पर चलाया गया विशेष अभियान वरीय अधिकारियों ने निर्देश पर गया रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अलग-अलग रेलवे एक्ट के तहत 84 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना वसूला गया. बताया जाता है कि गया जंक्शन पर अप व डाउन से आने वाली गाड़ियों के दिव्यांग, महिला आरक्षित कोच, एसएलआर व रेल अधिनियम के तहत स्पेशल अभियान चलाया गया. इसमें अलग-अलग रेलवे एक्ट के तहत 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को फाइन स्वरूप 24 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

