गया. चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी टीओपी के पास शनिवार की देर रात करीब 12 बजे चोरी की एक गया के साथ एक व्यक्ति को चंदौती थाने की पुलिस ने पकड़ा. वहीं, पुलिस टीम को देख कर गाय चोर गिरोह में शामिल दो लोग वहां से भाग निकले. पकड़ाये आरोपित की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर-पेहानी मुहल्ले के रहनेवाले सन्नी यादव उर्फ सरयू यादव के रूप में की गया है. वहीं, मौके पर मौजूद चंदौती थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) मनोज कुमार शाह ने गिरफ्तार सन्नी से कड़ी पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर पेहानी-वारिसनगर मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद मुबारक के घर से गाय की चोरी कर रहीम बिगहा जा रहा था. लेकिन, कंडी टीओपी के पास पुलिस टीम को देख कर उनके साथ बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ब्रजेश नगर मुहल्ले के रहनेवाले अमृत दास और मानपुर-पेहानी पुरानी मदरसा मोती कलेंडर इलाके के रहनेवाले राहुल उर्फ मंटू यादव वहां से भाग निकला. इस गाय की चोरी कर नरेश यादव की ससुराल चाकंद थाना क्षेत्र के रहीमबिगहा जा रहे थे. एएसआइ मनोज कुमार शाह के बयान पर गिरफ्तार सन्नी यादव के साथ-साथ राहुल उर्फ मंटू यादव, अमृत दास व नरेश यादव के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है