14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन में धांधली का आरोप लगा एनएसयूआइ ने वीसी का पुतला फूंका

पेंडिंग रिजल्ट, मार्क्स करेक्शन एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर छात्रों की परेशानी का दिया हवाला

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2025–27 की नामांकन प्रक्रिया में कथित अनियमितता के विरोध में शनिवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के बैनर तले छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक विफलताओं पर रोष व्यक्त किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि प्रतिदिन हजारों छात्र अपने पेंडिंग रिजल्ट, मार्क्स करेक्शन व अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय आ रहे हैं, लेकिन उन्हें संबंधित दस्तावेज की हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इससे छात्रों में गहरा असंतोष व्याप्त है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रों से लिए गये शुल्क की राशि का दूसरे कार्यक्रमों में दुरुपयोग किया जा रहा है और विश्वविद्यालय में वित्तीय पारदर्शिता का पूरी तरह से अभाव है. यह स्थिति न केवल शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है. पुतला दहन कार्यक्रम में एनएसयूआइ अध्यक्ष संतोष कुमार सोनू, छात्र नेता नवनीत, आलोक कुमार, सिंटु कुमार, अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel