डुमरिया. पुलिस निरीक्षक विद्याशंकर कुमार ने शनिवार को मैगरा के नये थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया. निवर्तमान थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को लाइन क्लॉज होने के बाद मैगरा थानाध्यक्ष का पद खाली था. सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपेंद्र यादव, डॉ रामकुमार यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिलीप पासवान, नवल सिंह, सरोज देवी, महेंद्र यादव, सुदर्शन यादव, राजेंद्र सिंह ने रविवार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विद्याशंकर कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ही हमारी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखना, शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन व अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है