सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग में व्याख्यान का हुआ आयोजन फोटो- गया बोधगया 215- कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्यामा प्रसाद व अन्य वरीय संवाददाता, बोधगया सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित इस व्याख्यान में संस्था से जुड़े कामता प्रसाद सिंह व अनिल ने भाग लिया. कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के पश्चात प्रो एम विजय कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया. कार्यक्रम में संकाय सदस्य प्रो अनिल कुमार सिंह झा, डॉ समापिका महापात्रा, डॉ सनत शर्मा, डॉ हरेश नारायण पांडेय, डॉ जितेंद्र राम, डॉ प्रिया रंजन व डॉ एपी कबीर के साथ शोधार्थियों और एमएसडब्ल्यू, एमए समाजशास्त्र व यूजी-पीजी समाजशास्त्र के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. श्यामा प्रसाद ने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर दलित और पिछड़े समुदायों को जोड़ कर सामाजिक एकता को मजबूत करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए अपने संगठन के कामकाज के बारे में बताया. उन्होंने भूमिहीन मजदूरों और किसानों के साथ मिलकर काम करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि भारत में वास्तविक प्रगति व समावेशी विकास के लिए इन समूहों के बीच आपसी सहयोग आवश्यक है. कामता प्रसाद सिंह व अनिल जलसो ने सामाजिक समरसता पर अपने विचार साझा किए, जिससे चर्चा में गहराई आयी. कार्यक्रम का समापन डॉ हरेश नारायण पांडे द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

