प्रधानमंत्री की मां को गाली दिये जाने के विरोध में उतरे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, शेरघाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को कथित रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव के मंच से गाली दिये जाने के विरोध में बुधवार की शाम एनडीए कार्यकर्ताओं ने शेरघाटी में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया. कैंडल मार्च जेपी चौक से थाना मोड़ तक निकाला गया. कैंडल मार्च में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, भाजपा प्रवक्ता विनय प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, दीनानाथ पांडे, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मां को सार्वजनिक मंच से अपमानित करना लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन है और यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में मंच से इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करना न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान है. नेताओं ने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश की सभी माताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. एनडीए कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर नेताओं ने जानकारी दी कि गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है और जीटी रोड पर चक्का जाम कर विरोध जताया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस अपमानजनक बयानबाजी पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

