रेलवे पुल निर्माण कंपनी के बेस पर हमला के मामले में था आरोपित एसटीएफ ने नीमचकबथानी से दबोच, 2016 से चल रहा था फरार प्रतिनिधि, मानपुर. नक्सली कांड के आरोपित राजेश राम को एसटीएफ टीम ने नीमचकबथानी से दबोच है. वह कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का सहयोगी बताया जा रहा है. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर प्रखंड के बूढ़ी गांव समीप पैमार नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कंपनी के बेस पर 2016 में हथियार से लैस नक्सलियों ने हमला बोला था. वहां कर्मचारियों को बंधक बनाकर दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही अपना जुर्म कबूल करने के साथ लेवी मांग की पर्चा छोड़ी थी. घटनास्थल पर दर्जनों नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. इसी मामले में मामले में आरोपित राजेश राम फरार चल रहा था, जिसे एसटीएफ टीम ने नीमचक बथानी से दबोच लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार राजेश राम कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का सहयोगी था. वह जहानाबाद, नवादा, गया के साथ औरंगाबाद में नक्सलियों से जुड़ा हुआ था. इस मामले में अब तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

