गया. रक्तदान के क्षेत्र में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. डीएम ने कहा कि रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इससे भी अधिक प्रशंसनीय काम ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित कर कैंप तक लाना होता है. इस काम में ब्रिगेड के सदस्यों ने बेहतर काम किया है. ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा व संरक्षक अनंतधीश अमन के जिला प्रशासन हर समय सहयोग के लिए तैयार रही है और आगे भी हमेशा इनके साथ खड़ी रहेगी. डीएम ने कहा कि शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में आम लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा व संरक्षक अनंतधीश अमन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है