गया. बिहार परिमंडल पटना के डाक विभाग के मुख्य डाक महाध्यक्ष पद पर बुधवार को मुजफ्फर मोइद्दीन अब्दाली ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान गया मंडल के डाक अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल है. इस संबंध में वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम ने बताया कि एम अब्दाली को बिहार डाक परिमंडल में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी गयीं.उन्होंने बताया कि बिहार परिमंडल में पोस्टिंग होने की अपनी प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने यह भी बताया कि एम अब्दाली न सिर्फ कुशल प्रशासक हैं, अपितु एक बेहतरीन शख्सियत के मालिक भी हैं. उनके अधीन में कार्य करना हम सबों के लिए बड़े ही गौरव की बात है. इस मौके पर मोहम्मद इमरान खान, विकास कुमार, पिंटू डाक निरीक्षक( पश्चिमी) रोहित नंदन, सहायक डाक अधीक्षक, गौतम कुमार, अमित कुमार व नीरज कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है