13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधारी नहीं देने पर बंदूक दिखा दुृकानदार से छीने 50 हजार रुपये

किराना सामान उधार नहीं देने पर किराना दुकानदार से मारपीट कर बंदूक के बल पर 50 हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है.

डोभी. किराना सामान उधार नहीं देने पर किराना दुकानदार से मारपीट कर बंदूक के बल पर 50 हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार डोभी थाना क्षेत्र के अमारुत निवासी मुन्ना कुमार केसरी ने डोभी थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि मटन मोड़ स्थित जगदीश पासवान के मकान में किराने की दुकान खोले हुए हैं. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मड़हा निवासी छोटू कुमार यादव व संदीप कुमार यादव सहित मनदीप कुमार यादव, मनीष कुमार यादव व चंदन कुमार यादव दुकान पर आये. छोटू कुमार यादव ने बेसन, रिफाइन व मैदा मांगा. सभी सामान को पैक कर दिया और उसका पैसा मांगा. इतने पर संदीप कुमार यादव ने बंदूक निकाल कर तान दिया और कहा कि पैसा मांगेगा. इस दौरान छोटू कुमार यादव ने उनके पॉकेट से दिन भर की कमाई के 50 हजार रुपये छीन लिये और मारपीट की. डर से दुकान छोड़कर अपने मकान मालिक के घर में घुस गया, तभी चंदन कुमार यादव हाथ में तलवार लेकर एवं संदीप कुमार यादव, मनदीप कुमार यादव तथा मनीष कुमार यादव एवं सभी लोग मालिक जगदीश पासवान के घर में घुसकर गली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. सभी लोग नशे में थे. हल्ला हंगामा सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और इस घटना की खबर थाने को दी गयी. थाने की पुलिस जब पहुंची, तो सभी लोग भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel