गया जी. गया रेलवे स्टेशन परिसर के पास आधुनिक शौचालय और स्नानघर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और नये साल से पहले ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगी है. लंबे समय से रेल यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यह मांग थी कि स्टेशन परिसर में साफ-सुथरे और आधुनिक शौचालय व स्नानघर की व्यवस्था हो. सुविधा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. गया जंक्शन राज्य का प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां बोधगया, विष्णुपद मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के कारण प्रतिदिन हजारों यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में स्टेशन परिसर में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता आवश्यक मानी जा रही थी. रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्ष 2026 में गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म आधुनिकीकरण, प्रतीक्षालय विस्तार, डिजिटल सूचना प्रणाली मजबूत करने, टिकट काउंटर बढ़ाने, बेहतर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग सुविधा जैसी कई योजनाएं प्रस्तावित हैं. बोधगया आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए बहुभाषी सूचना बोर्ड और सहायता केंद्र को भी सशक्त करने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

