गुरुआ. तरोवा गांव की 50 वर्षीय प्रमिला कुमारी, जो अतरी प्रखंड में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थीं, की अचानक मृत्यु से क्षेत्र में शोक फैल गया है. शुक्रवार को खबर मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. गुरुआ के नव निर्वाचित भाजपा विधायक डॉ उपेंद्र प्रसाद भी तरोवा पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि क्षेत्र ने एक समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता को खो दिया है. उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर बरमा पंचायत के मुखिया चितरंजन कुमार, उमाकांत कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बताया कि प्रमिला कुमारी अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहती थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

