गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की राजन पंचायत के नौआखाप-सोनहथु सड़क, गुनेरी पंचायत के गम्हरिया सड़क, दुब्बा पंचायत के टड़वां-इसमाइलपुर सड़क, दुब्बा-मोरहर सड़क, नदौरा पंचायत के ब्राह्मण बिगहा-बनिया सड़क, भरौधा-पेंदापुर सड़क के साथ नगवां पंचायत के खैरी गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास रविवार को गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनय कुमार यादव, उपमुखिया अमन पाल, राजद नेता दीपू यादव ने नारियल फोड़ कर किया. विधायक विनय कुमार यादव ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शत प्रतिशत गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इस मौके पर गुरारू के विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, उपमुखिया अमन पाल, राजद नेता सुरेंद्र कुमार यादव, मुखिया सत्येंद्र यादव, अध्यक्ष जुम्मन खान समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है