डुमरिया.
अभियान बसेरा-टू सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवारों के बीच पांच डिसमिल तक की भूमि का वासगीत पर्चे का वितरण किया गया. डुमरिया अंचल कार्यालय परिसर के इ-किसान भवन सभागार मेंं बुधवार को शिविर लगाकर प्रखंड के 28 भूमिहीन परिवारों को यह लाभ दिया गया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी ने भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा वितरण के दौरान कहा कि अभियान बसेरा-टू के तहत भूमिहीन परिवार अब बेघर नहीं रहेंगे. उन्हें बसाने के लिए सरकार वासगीत पर्चा का वितरण कर रही है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों के बीच भवन निर्माण के लिए वासगीत पर्चा वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा. मौके पर अंचल अधिकारी डुमरिया पुनीत कौसर मुख्य रूप से मौजूद थे. सीओ ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी व इबीसी समुदाय के भूमिहीन परिवारों के बीच यह पर्चा वितरण किया गया. वहीं अंचल अधिकारी ने सरकार द्वारा दिये गये पर्चा को भविष्य के लिए अच्छी तरह संभाल कर रखने एवं प्रतिवर्ष लगान रसीद कटाते रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि पर्चा वाली जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करनी है. ऐसा करने पर पर्चे को रद्द कर दिया जायेगा और उन्हें घर से बेघर होना पड़ जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है