बेलागंज. आइटीबीपी जवान की मौत के बाद परिजनों को सांत्वना देने लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन व बेलागंज विधायक मनोरमा देवी के प्रतिनिधि सह जदयू नेता रॉकी यादव उनके पैतृक गांव बेलागंज प्रखंड स्थित शेखपुरा पहुंचे. दोनों पीड़ित परिजनों से मिले. इस दौरान दोनों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपके इस विकट परिस्थिति में हमलोग साथ हैं. बताते चलें कि दिल्ली में पदस्थापित आइटीबीपी जवान अमन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. शव शुक्रवार की देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार शनिवार को गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

