डोभी. अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने और अफसरों व बिचौलियों द्वारा मोटी रकम की मांग के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा ने भाकपा माले प्रखंड सचिव रामलखन प्रसाद के नेतृत्व में खरांटी पंचायत में गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली के जरिये पूरे पंचायत में लोगों को जागरूक किया गया. संगठन ने घोषणा की है कि शुक्रवार को पैंतला गांव के सामुदायिक भवन में महाधरना आयोजित कर सरकार तक अपनी मांगें पहुंचायी जायेंगी. रैली में इश्वरी यादव, संजय कुमार, विजय कुमार, बाबू राम प्रसाद, मुन्नी यादव समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

