गया. मस्जिदों व दरगाहों में शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुमे पर सामूहिक नमाज आयोजित हुई. जामा मस्जिद, पनहर मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, कर्बला, छोटी मस्जिद, मुरारपुर स्थित मस्जिद, करीमगंज स्थित मस्जिद, जोड़ा मस्जिद व शहर के अन्य मुहल्लों में स्थित मस्जिदों व दरगाहों में शुक्रवार को पाक रमजान के तीसरे जुमे की सामूहिक नमाज आयोजित हुई. इस सामूहिक नमाज में रोजेदारों के अलावा मुस्लिम समुदाय से जुड़े काफी लोग शामिल होकर अल्लाह से अपने व परिवारों की खुशहाली व तरक्की की मन्नतें मांगी. नमाज पढ़ मस्जिदों से बाहर निकलने के बाद रोजेदारों व नमाजियों ने जरूरतमंदों के बीच दान भी किया. रमजान के आखिरी जुमे की नमाज 28 मार्च को मस्जिदों व दरगाहों में आयोजित होगी. इधर, रमजान को लेकर शुक्रवार को भी ईद से जुड़े सामान की खरीदारी को लेकर बाजार में सुबह से लेकर देर शाम तक चहल-पहल बढ़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

