23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट

चार घंटे तेजस राजधानी तो दो घंटे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस लेट

ठंड में रेलयात्रियों की यात्रा हो रही प्रभावित, हो रहे परेशान

चार घंटे तेजस राजधानी तो दो घंटे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस लेट

संवाददाता, गया जी. कुहासे का असर अब रेल परिचालन पर साफ तौर पर दिखायी देने लगा है. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली तेजस राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सुबह और देर रात के समय घना कुहासा छाये रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गयी है. सुरक्षा को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाने का निर्णय लिया है. एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें अपने तय समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं. गया स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर ठंड में समय बिताना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के विलंब से उनकी यात्रा भी प्रभावित हो रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुहासे की स्थिति में ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन प्राथमिकता है. इसी कारण गति नियंत्रण और सिग्नलिंग में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.

इन ट्रेनों का परिचालन लेट

झारखंड-स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट लेट.

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे 55 मिनट लेट.

लालकुआं एक्सप्रेस 50 मिनट लेट.

उधान-धनबाद एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट लेट.

आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस 11 घंटे 59 मिनट लेट.

नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे लेट.

इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट लेट.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे 14 मिनट लेट.

मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे लेट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel