गया. समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने करीब 400 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एक आवेदक ने डीएम को बताया कि उनकी निजी जमीन में एग्रीकल्चर का बिजली पोल लगाया गया है, जबकि बगल में ही आहर की जमीन है. डीएम ने बिजली विभाग की अभियंता को सख्त निर्देश दिया है कि बिना जमीन मालिक की अनुमति के बिजली का खंभा नहीं लगाएं. एक आवेदक ने डीएम को बताया कि अपने जमीन का जमाबंदी कायम करने के लिए दो बार ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया गया, पर बिना नोटिस बताये ऑनलाइन आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है. जनता दरबार में भू-अर्जन विभाग के अधिक मामला देखते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जनता दरबार में आने वाले संबंधित मामलों का सूची बनाते हुए अगले 24 घंटे में प्रतिवेदन समर्पित करें कि किस कारण से या कहां पर इनके जमीन अधिग्रहण का मुआवजा की राशि लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

