14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडदानी अब खरीद सकेंगे मानपुर मेड विष्णु चरण प्रिंटेड टी-शर्ट, महाकाल की तर्ज पर गयाजी में हो रहा प्रयोग

उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर गयाजी में भी प्रयोग किया जा रहा है. अब मानपुर में विष्णु चरण प्रिंटेड टी-शर्ट बनेंगी. इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. 20 हजार टी-शर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी से अनुमति लेकर बिक्री स्टॉल लगाए जाएंगे

उदय शंकर प्रसाद, मानपुर

Gaya News: गया ऐतिहासिक व धार्मिक शहर है. इसके पौराणिक महत्व गीता एवं रामायण में वर्णित हैं. यहां की महता भगवान विष्णुजी के पदचिह्न, विष्णुपद मंदिर के साथ पिंडदान कर्मकांड से जुड़ा है. फल्गु नदी के प्रवाहित जल में स्नान एवं पिंडदान कर्मकांड का देश-विदेश में महत्व है. हालांकि गयाजी सालोभर पिंडनियों का आनाजाना लगा रहता है, लेकिन आश्विन मास में चलने वाले पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों की संख्या लाखों में होती हैं.

मानपुर पटवाटोली में उज्जैन के महाकाल टी शर्ट के तर्ज पर गयाजी आने वाले पिंडदानियों के लिए भगवान विष्णुजी के पदचिह्न की तस्वीर छपी सूती की टी-शर्ट बनायी जा रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी से अनुमति लेकर एक बिक्री स्टॉल लगाया जायेगा. इस स्टॉल पर मानपुर निर्मित टी शर्ट पिंडदानियों को नो प्रॉफिट, नो लॉस सिस्टम के आधार पर बेची जायेगी.

गयाजी की बनेगी पहचान

सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पटवा ने बताया कि मानपुर पटवा टोली औद्योगिक क्षेत्र में सूती वस्त्र निर्माण का बड़ा केंद्र है. नित्य करोड़ों रुपये का कपड़ा निर्यात किया जाता है. इधर, मानपुर में ही सूती कपड़े के शर्ट व टी-शर्ट बना कर बाजार में उपलब्ध करायी जाये और उसमें भगवान विष्णुके पद चिह्न को रखा जाये तो इसका महत्व काफी बढ़ जायेगा. गोपाल पटवा ने बताया कि पेहानी मुहल्ले का टेलर मास्टर मोहम्मद इम्तियाज व उसका सहयोगी (भाई) मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद इलियास 24 घंटे टी शर्ट निर्माण कार्य में जुटे हैं, ताकि समय सीमा के अंदर पिंडदानियों को इसका महत्व दिखाया जा सके.

राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर होगी लॉन्चिंग

भगवान विष्णुजी के पद चिह्न से बने टी शर्ट की लाॅन्चिग राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर की जायेगी. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी जायेगी. सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पटवा ने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि घरेलू उत्पाद को महत्व दिया जाये और उसे बढ़ावा देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन किया जाये. रोजगार सृजन होने पर ग्रामीण इलाकों का विकास होगा.

Also Read: पटना के इन इलाकों में 13 अगस्त तक चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों पर हजारों का जुर्माना भी

क्या है टी शर्ट की खासियत

इस टी शर्ट निर्माण में सूती वस्त्र का प्रयोग किया गया है. इसका निर्माण हैंडलूम मशीन से जा रहा है. हालांकि उज्जैन में कपड़े पर प्रिंटिंग मशीन से महाकाल लिखा जा रहा है, लेकिन मानपुर में भगवान विष्णुजी के पदचिह्न को प्रिंटिंग करने में कारीगर को लगाया गया है. सूती वस्त्र काफी आरामदायक होता है और इसका शरीर पर कोई साइड इंफेक्ट भी नहीं पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें