शेरघाटी. डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट करनेवाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के घुज्जी टोला भंगीडीह गांव के रहने वाले दिलचंद मांझी के खिलाफ डायन कहकर मारपीट करने के मामले में 19 जुलाई 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़िता का आरोप था कि वह अपने घर में थी, तभी दिलचंद मांझी अपने सहयोगियों के साथ आया और डायन कह कर मारपीट करने लगा. जान मारने की नीयत से बेरहमी से मारपीट की जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों के जमा होने के बाद लोग वहां से भागे तब जाकर जान बची. उन्होंने बताया कि महिला के साथ मारपीट करनेवाले आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है