आमस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में करीब तीन वर्षों से कार्यरत ममता की प्रसव के बाद मौत हो गयी. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि आमस की कुशा निवासी 25 वर्षीय मोनिता कुमारी ने मंगलवार की सुबह एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा अस्वस्थ्य था. इस कारण इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चा के अस्वस्थ्य होने की खबर सुनकर मोनिता की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर के बाद मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतका की दो बच्चियां हैं. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है. ग्रामीण भी शोक में हैं. इधर ममता की मौत के बाद अस्पताल में शोकसभा का आयोजन कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है