वजीरगंज. जुगनू क्लब कारिसोवा के आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार की रात कारीसोवा खेल मैदान में खेला गया. फाइनल मैच चट्टी और माली गली के बीच खेला गया. इसमें माली गली के टीम ने बाजी मार ली. 10 ओवर के इस फाइनल मैच में चट्टी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मात्र 78 रनों में पूरी टीम सिमट गयी. इसके बाद माली गली के टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र सात ओवर में ही दो विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर विजय हासिल की. मैन ऑफ द मैच अजित उर्फ सोनू मालाकार को चुना गया तथा टूर्नामेंट के निर्णायक टूटू कुमार थे. फाइनल मैच रात को 10 बजे से मध्य रात 12 बजे तक चला, जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया एवं मुखिया पति विजय राजवंशी एवं एलआइसी अभिकर्ता अनुज कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है