इमामगंज. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में जिन किसानों की वकास्त और गैर-मंजरूआ मालिक की जमीन अधिग्रहीत हुई, उनसे एलपीसी निर्गत न होने के कारण आक्रोशित किसानों ने कार्य रोक दिया था. घटना की सूचना पर एलआरडीसी प्रियंका कौशिक ने किसानों से मुलाकात कर समझाया और मामला शांत कराया. सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि मल्हारी, सेल्हना, रोंधा, बसुरा सहित अन्य गांवों में स्थल पर जाकर नाराज किसानों को समझा-बुझाकर विवाद निबटाया गया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी बचे हुए किसानों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर एलपीसी बनाकर निर्गत कर दिये जायेंगे. मौके पर सीआइ गुड्डू कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

