गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार युगल को गुरुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि चार मार्च को युवती की मां ने आवेदन देकर लड़की को भगाने का मामला दर्ज कराया था. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए संदेह के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप से युगल को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक पुरुषोत्तम कुमार है, जिसे जांच के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है