गया जी. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी के सामने 48 घंटे का भूख उपवास शुरू किया गया. इसमें लोको पायलट अपनी मांगों के समर्थन में भूखे रहकर भी संरक्षित रूप से ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सदस्य आरके वर्मा और मंडल उपाध्यक्ष निशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. उपवास में एसके सरस्वती, पुरुषोत्तम कुमार, नागेंद्र कुमार, विशाल कुमार, अमित आलोक, राजीव रंजन, अनिल कुमार, ब्रजेश पांडेय, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने बताया कि यह विरोध शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चल रहा है तथा उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

