मानपुर. झारखंड से ट्रेन के माध्यम से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब लेकर मानपुर को आ रहे तस्करों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम छापेमारी अभियान चलाया. इसमें 890 लीटर महुआ शराब के साथ 34 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मानपुर इलाके में होली पर्व को लेकर तस्कर झारखंड में ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करने में जुटे थे. हालांकि पुलिस की घेराबंदी देख सभी शराब धंधेबाज शराब छोड़कर भाग गये. इस छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, एसआइ विपिन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है