बांकेबाजार. प्रखंड की लुटुआ पंचायत अंतर्गत दीघासीन गांव के समीप दीघासीन प्रीमियर लीग सीजन फाइव का उद्घाटन स्थानीय मुखिया जितेंद्र यादव व पूर्व मुखिया बैजनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच एपी डेयरी फार्म टीम कसियाडीह व आजाद क्रिकेट क्लब बाबूरामडीह के बीच खेला गया. दोनों के बीच खेले गये पहले मैच में एपी डेयरी फार्म टीम कसियाडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 157 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद क्रिकेट क्लब बाबूरामडीह की टीम ने 13 ओवर में सात विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मौके पर शिक्षक रिंकू कुमार, उमेश कुमार, सेवानंद भारती, रवि रंजन कुमार, डॉ मनोज कुमार, पिंटू कुमार, मोहन भारती, विक्की कुमार, धर्मेंद्र यादव, उमेश दास सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है