परैया. प्रखंड कार्यालय के निकट जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर झगड़ा हुआ. दोनों ओर से लाठी-डंडे चलाये गये. घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आयी है. वहीं एक पक्ष के द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. जिसका एक वीडियो भी भीड़ में शामिल युवकों ने बनाया है. एक आवेदन ईगुनी निवासी सियाराम सिंह ने दिया है, जबकि दूसरा आवेदन शशि कुमार ने दिया है. दोनों ने अपने आवेदन में कई लोगों को मारपीट के मामले में नामजद किया है. जबकि आवेदन में दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग की जानकारी दी है. जिसके प्रमाण में एक वीडियो भी पुलिस अधिकारी को दिया है. वहीं प्रखंड कार्यालय के समक्ष मारपीट की घटना से दहशत का माहौल है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. जबकि सभी घायल का इलाज कराया गया है. फायरिंग से जुड़ा एक वीडियो मिलने की बात भी अधिकारी ने बतायी और कहा की इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है