खिजरसराय. नीमचकबथानी अनुमंडल के नवपदस्थापित एसडीओ केशव आनंद ने बुधवार को निवर्तमान एसडीओ गोपाल कुमार से कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में नये एसडीओ ने कहा कि गोपाल कुमार के साढ़े तीन वर्षों के उत्कृष्ट कार्यकाल के बाद कार्यभार संभालना एक बड़ी चुनौती है. गोपाल कुमार ने छह सितंबर 2021 से नीमचक बथानी में बतौर एसडीओ सेवा दी और जनता के बीच अपनी सुलभता और संवेदनशील प्रशासन के लिए लोकप्रिय रहे. खिजरसराय के जज्बा पैलेस में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें अंग वस्त्र और बुद्ध प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार, डीसीएलआर प्रवीण चंद्रन, बीडीओ कुमारी सुमन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित कुमार, मुखिया मिकु सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. नये एसडीओ केशव आनंद ने विश्वास जताया कि वे पूर्ववर्ती एसडीओ की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है