गुरुआ. प्रखंड के बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव के चेरकी स्थित आवास पर बहुजन नायक कांशीराम 19वीं पुण्यतिथि मनायी. मौके पर लोगों ने मान्यवर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. बसपा प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने बताया कि मान्यवर कांशीराम साहब पूरी जिंदगी देश के दलित-पिछड़ा वर्ग के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे. इसीलिए, वह कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे. आज उनके बताये रास्ते पर चलकर संघर्ष करने की जरूरत है. मौके पर गणिता यादव, राधे यादव, अखिलेश कुमार यादव, गुप्ता यादव, खालिद खान, रौशन पासवान व विकास पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

