फतेहपुर में चोरों ने शटर व चेन गेट को काटकर दिया वारदात को अंजाम चोरों की गतिविधि कैमरे में कैद, गंजी पहने थे सभी पांच चोर प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर में चोरों ने जेवर दुकान को निशाना बनाया है. घटना सोमवार की आधी रात में हुई. चोरों ने बदउवा स्थित गन्नी ज्वेलर्स का शटर व चेन गेट को काटकर काउंटर से पांच हजार रुपये नकदी और 1.5 लाख रुपये मूल्य के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, चोर दुकान में रही तिजोरी को तोड़ने में सफल नहीं हो सके. इसके कारण भारी नुकसान होने से बच गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना की डायल 112 टीम व एसआइ अंबुज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. दुकानदार अवध वर्मा ने बताया कि रात 12.30 बजे में पांच लोग मुंह में गमछा लपेटकर दुकान में चोरी करने के प्रयास में लगे थे. यह हरकत दुकान में लगे कैमरे में कैद हो रही थी. उसे मोबाइल में देखा गया. इसके बाद पुलिस के साथ फतेहपुर से बदउवा पहुंचे, तो चोर वाहन की लाइट देखकर भाग निकले. अवध वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान के बाहर लगे कैमरे को तोड़ दिया है. दुकान के मेन गेट व शटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. अवध वर्मा ने घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच में डाग स्क्वायड टीम की सहायता ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी चोर इतनी ठंड में सिर्फ गंजी पहन कर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. आशंका है कि सभी आसपास के ही रहने वाले हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

